Patrakar Vandana Singh
संसद के मानसून सत्र से पहले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी, मायावती और ममता बनर्जी से तीन तलाक बिल के समर्थन में आगे आने को कहा है। उन्होंने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह विधेयक धर्म, पूजा के तरीके या विश्वास के बारे में नहीं है। इसका सीधा संबंध लैंगिक न्याय, लैंगिक समानता और लैंगिक गरिमा से है।
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल तलाक को खारिज कर दिया है। मगर, अभी भी इसके मामले सामने आ रहे हैं। दुनिया के 22 इस्लामी देशों ने ट्रिपल तलाक को प्रतिबंधित कर दिया है। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, मायावती और ममता बनर्जी जैसी महत्वपूर्ण नेता इस बात पर पीछे क्यों हट रही हैं, जबकि यह मुद्दा पूरी तरह से महिलाओं के न्याय और सशक्तिकरण से जुड़ा है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |