
Dakhal News

म्यांमार ने बांग्लादेश से कहा कि वह रखाइन प्रांत में पुलिस चौकियों पर आतंकी हमलों में शामिल 1300 से ज्यादा संदिग्ध रोहिंग्या को गिरफ्तार कर उसके हवाले कर दे। रखाइन में पिछले साल अगस्त में पुलिस चौकियों पर हमले के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा और सैन्य कार्रवाई के चलते करीब साढ़े लाख रोहिंग्या मुस्लिमों ने बांग्लादेश में पलायन किया था।
म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के कार्यालय की सूचना समिति ने आतंकी समूह अराकान रोहिग्या मुक्ति सेना (एआरएसए) के वांछित सदस्यों की तस्वीरें प्रकाशित की हैं। सूचना समिति के अनुसार, बीते नवंबर में नेपीता में म्यांमार के विदेश मंत्री ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान यह मांग उठाई थी।
एआरएसए के आतंकियों ने ही पुलिस चौकियों पर हमला किया था। जवाब में सेना ने प्रांत में व्यापक कार्रवाई की थी। हाल में म्यांमार और बांग्लादेश के बीच रोहिंग्या लोगों की स्वदेश वापसी को लेकर समझौता हुआ है। रोहिंग्या शरणार्थियों की अगले हफ्ते से स्वदेश वापसी शुरू हो सकती है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |