
Dakhal News

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई लेकिन दिन के अंत में यह लाल निशान पर बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 90 अंक की गिरावट के साथ 31883 के स्तर पर और निफ्टी 32 अंक की गिरावट के साथ 9984 के स्तर पर बंद हुआ है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.22 फीसद की बढ़त के साथ 20870 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.33 फीसद की बढ़त के साथ 3394 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.06 फीसद की कमजोरी के साथ 28473 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.63 फीसद की बढ़त के साथ 2449 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीते सत्र अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.31 फीसद की बढ़त के साथ 22830 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.23 फीसद की बढ़त के साथ 2330 के स्तर पर और नैस्डैक 0.11 फीसद की बढ़त के साथ 6587 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी (0.55 फीसद) शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.21 फीसद), ऑटो (0.11 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.20 फीसद), एफएमसीजी (0.11 फीसद), आईटी (0.17 फीसद), मेटल (0.41 फीसद) और फार्मा (0.48 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 37 हरे निशान, 12 गिरावट और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी गेल, एक्सिस बैंक, भारतीएयरटेल, यूपीएल और इंफ्राटेल के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट डॉ रेड्डी, बीपीसीएल, टेक महिंद्रा, मारुति और विप्रो के शेयर्स में है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |