
Dakhal News

दिल्ली में मंगलवार को भाजपा की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने अपने सांसदों को जमकर फटकार लगाई। पीएम ने राज्यसभा सांसदों को कहा कि सदन में सांसदों की अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने मीटिंग में कहा कि राज्यसभा के सांसद सदन में रहा करे कई बार कोरम पूरा नहीं होने के कारण लंच के बाद सदन को शुरू करने में देरी होती है। शुक्रवार को सांसद लंच के बाद सदन में आते नहीं है ये ठीक नहीं हैं। सदन में सांसदो की उपस्थिति कम होने के कारण बिल नहीं पास हो पाते हैं। बिल पास करना सत्ता पक्ष का काम है। सदन अनुपस्थिति को मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहतें है कि इसका जश्न 9 अगस्त से मनाना शुरू कर दिया जाए। अनंत कुमार ने बताया कि बैठक में पीएम ने कहा कि साल 1947 में आजादी मिलने के बाद देश नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है लेकिन साल 2022 तक भारत विश्व की महाशक्तियों के साथ खड़ा होगा।
लोकसभा में हंगामा करने और लोकसभा स्पीकर के ऊपर कागज उछालने को लेकर कांग्रेस के 6 सांसदों को पांच दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया जिसको लेकर कांग्रेस ने संसद भवन के बाहर गांधी जी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |