
Dakhal News

न्यू मार्केट के सेंटर प्वाइंट में स्थित वोडाफोन मोबाइल सर्विस लिमिटेड के एक अफसर द्वारा कंपनी की महिला रिलेशन मैनेजर के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोपी के खिलाफ टीटी नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी रिटेंशन हेड ने बिलासपुर में कार्यरत महिला मैनेजर को मीटिंग के बहाने भोपाल बुलाकर पहले इस्तीफा मांगा। इस्तीफा नहीं देने पर संबंध बनाने की बात कही और जान से मारने की धमकी दी।
टीटी नगर थाने के एसआई महेश कुमार ने बताया कि ग्वालियर हजीरा की रहने वाली 25 वर्षीय युवती इसी कंपनी के छत्तीसगढ़ में रिलेशन मैनेजर के पद पर तैनात थी। उसे भोपाल के न्यू मार्केट के सेंटर प्वाइंट स्थित कंपनी के रिटेंशन हेड सिद्धार्थ त्रिवेदी ने 25 मार्च 2017 को फोन पर भोपाल ऑफिस में होने वाली मीटिंग में आने लिए कहा।
27 मार्च को वह भोपाल आई और सिद्धार्थ त्रिवेदी के केबिन में पहुंची, जहां उन्होंने उससे कहा कि तुम नौकरी से इस्तीफा दे दो। पीड़िता ने जब इस्तीफा देने से इंकार किया तो हेड त्रिवेदी उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा।
पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उससे संबंध बनाने के लिए कहा। इस पर उसने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। इस पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
टीटी नगर थाना टीआई महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घटना के बाद से पीड़िता ने रिलेशन मैनेजर की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था और वह ग्वालियर अपने घर रहने लगी। काफी दिन तक मानसिक रूप से परेशान रहने के बाद जब उसकी हालत में सुधार हुआ तो उसने डाक से थाने में शिकायती आवेदन भेजा। मामले को जांच में लेकर आरोपी के खिलाफ छेड़खानी और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दिल्ली का रहने वाला है और वह कोलार के राजहर्ष कॉलोनी में किराए से रहता है।
टीटी नगर थाने में मौजूद पीड़िता ने बताया कि कंपनी के सीनियर अफसरों को भी छेड़खानी की शिकायत की थी, लेकिन कंपनी के अफसरों ने अपनी महिला कर्मचारी की शिकायत पर न तो कोई जांच कराई न ही विभागीय कमेटी बनाई। पुलिस ने इस बिंदु को भी अपनी जांच में शामिल कर लिया है।
सीएसपी टीटी नगर गोपाल सिंह चौहान ने कहा कंपनी की कर्मचारी की शिकायत पर कंपनी के रिटेंशन हेड पर छेड़खानी की एफआईआर दर्ज की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कंपनी के अफसरों से शिकायत की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जांच में इस बिन्दु को शामिल कर लिया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |