
Dakhal News

एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली रविवार को रायपुर पहुंच यहां उन्होंने मुख्यमंत्री निवास में वे भाजपा के सभी सांसदों, विधायकों तथा राष्ट्रीय पदाधिकारी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में हिस्सा लिया। इसके बाद जीएसटी के ऊपर बेबीलोन होटल में आयोजित वर्कशॉप में उन्हेांने हिस्सा लिया। जेटली की इस क्लास में चेंबर ऑफ कॉमर्स और सीए एसोसिएशन के लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अरुण जेटली का स्वागत करते हुए लोगों को संबोधित किया। उनका कहना था कि जीएसटी हमारे देश के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा। इसके साथ ही इसका पूरा श्रेय अरुण जेटली को जाता है क्योंकि इसे लागू कराना आसान नहीं था। इसी के साथ उन्होंने व्यापारियों और कंपनियों से छत्तीसगढ़ में निवेश करने के लिए निमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री के भाषण के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोगों को संबांधित किया और जीएसटी से जुड़ी कई भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश की। इसके साथ ही उनका कहना था कि छत्तीसगढ़ निवेश के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जगह है क्योंकि यह देश के बीचों बीच है और यहां से यातायात के माध्यम से देश के किसी भी हिस्से तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |