
Dakhal News

सौ और पांच सौ रुपए के बीच छोटे नोट का इंतजार कर रही जनता को दो सौ रुपए का नया नोट जुलाई अंत या फिर स्वतंत्रता दिवस तक मिल सकता है।
केंद्र सरकार की होशंगाबाद स्थित प्रेस यूनिट में सैंपल नोट की क्वालिटी और सिक्योरिटी फीचर चेक होने के बाद इन नोटों को कर्नाटक स्थित मैसूर और पश्चिम बंगाल स्थित सालबनी में आरबीआइ की प्रिंटिंग प्रेस में मुद्रण के लिए भेज दिया गया है।
नोटबंदी के पहले भारतीय रिजर्व बैंक छोटे नोटों को प्रचलन में लाने के लिए प्रयास कर रहा था। यहां तक कि बैंकों को अपने दस फीसद एटीएम '100 एक्सक्लूसिव' एटीएम में तब्दील करने के निर्देश दिए गए थे।
इस आदेश के चंद दिनों बाद ही हजार और पांच सौ रुपए के पुराने नोट बंद कर दिए गए और दो हजार रुपए का नोट बाजार में आ गया।
हालांकि बड़े नोट फिर डंप होने लगे और बैंकिंग सूत्रों के अनुसार इस समय आरबीआई के पास जा रहे करेंसी इंडेंट (नोटों की मांग) में करीब दस फीसद का इजाफा है।
बैंकिंग सूत्र बता रहे कि आरबीआई इस समय बैंकों को पांच सौ रुपए के नोट अधिक और दो हजार रुपए के नोट कम दे रहा है।
सूत्रों के अनुसार आरबीआइ ने 200 रुपये के नोट की उपयोगिता की जांच करा ली है और स्वतंत्रता दिवस तक इसे जारी करने की तैयारी में है।
सूत्रों का कहना है कि होशंगाबाद प्रेस यूनिट की जांच रिपोर्ट ओके होने के बाद नोट को मैसूर और सालबनी के छापाखाना में भेजा गया है और छपाई भी शुरू हो गई है।
दो सौ रुपये के ये नोट मिश्रित रंग के होंगे और पहली नजर में सौ रुपये के उन पुराने नोटों की तरह दिखेंगे, जिसमें सफेद पट्टी के साथ पूरा नोट नीले रंग के शेड में दिखता था।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |