
Dakhal News

मध्य प्रदेश में एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहा किसानाें के आंदोलन को शांत करने के लिए आज से भोपाल के दशहरा मैदान में उपवास पर बैठ गए हैं। ताे दूसरी तरफ उनके कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने इस अांदाेलन पर बड़ा बयान दिया है। अपने बयान में उन्हाेंने कहा कि चाहे किसान कितने भी उग्र हो जाएं, उनके कर्ज माफ करने का मतलब ही नहीं बनता, जब हमने किसाने से ब्याज नहीं लिया तो किस बात का कर्ज माफ होगा।
बता दें कि मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 10 दिनों से किसान आंदोलन की आग फैली हुई है। ये मामला मंदसौर से शुरू हुआ, जहां पुलिस फायरिंग में करीब 7 किसानों की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए किसानों ने आंदोलन को और बढ़ा दिया। मंदसौर के अलावा मध्य प्रदेश के सीहोर, फंदा और कई जगहों पर किसान लगातार विरोध कर रहे हैं। ऐसे में राज्य के कृषि मंत्री का ये बयान किसानों के गुस्से और भड़का सकता है, जो पहले से ही कर्ज माफी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। वहीं, किसानों ने भी साफ कर दिया है कि उनकी मांगे न माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |