
Dakhal News

केंद्र सराकर के तीन साल पूरे हो चुके हैं और इसके बाद केंद्र सरकार के मंत्री अपने काम का लेखाजोखा देने में लगे हैं। इसी कड़ी में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सराकर के कमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे पहले काम ना करने वाली सरकार थी। जब हमारी सरकार बनी तो काम शुरू हुआ। हमें विरासत में खराब अर्थव्यवस्था मिली थी जिसे सुधारा।
जेटली बोले कि तीन साल में दो साल मानसून खराब रहा और आर्थिक मोर्चों पर देश के सामने बड़ी चुनौतियां थीं। हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार वाली व्यवस्था शुरू की और अब सरकार कई कड़े फैसले भी ले रही है। जीएसटी लागू होने पर देश में बड़ा बदलाव होगा।
जेटली ने कहा कि बीते तीन साल अर्थव्यवस्था के लिहाज से काफी चुनौतीपूर्ण रहें। जहां एक ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संरक्षणवादी नीतियों को बढावा दिया गया, वहीं घरेलू मोर्चे पर भी मानसून बीते साल बेहतर नहीं रहा। लेकिन इन चुनौतियां के बाद भी पारदर्शिता बढ़ने से अर्थव्यवस्था में भरोसा लौटा है। जेटली ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि नोटबंदी से इकोनॉमी मजबूत हुई है। साथ ही जीएसटी लागू होने के बाद अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। साथ ही नोटबंदी के बाद टैक्स से होने वाली आय में 18 फीसद का इजाफा हुआ है। जेटली ने कहा कि नोटबंदी से तीन बड़े फायदे हुए। पहला, डिजिटाइजेशन को बढ़ावा मिला है। दूसरा, टैक्स देने वालों की संख्या में इजाफा हुआ और तीसरा अर्थव्यवस्था में नकदी का इस्तेमाल कम हुआ है। गौरतलब है कि सरकार न 8 नबंवर को नोटबंदी का फैसला लिया था जिसके बाद 1000 और 500 रुपए के नोट लीगल टेंडर नहीं रहे थे।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ऑपरेशन क्लीन मनी के लिए सरकार की ओर से कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। आपको बता दें कि सरकार की ओर से दो बार आईडीएस (आय घोषणा योजना) स्कीम लाई गई, जिनमें लोगों से अपनी अघोषित आय की घोषणा करने को कहा गया था।
जीएसटी पर बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद बड़ा बदलाव आएगा। साथ ही यह भरोसा दिलाया कि सभी राज्य 1 जुलाई से जीएसटी लागू करने के लिए तैयार हैं। श्रीनगर में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक काफी सकारात्मक रही। जेटली ने कहा कि जीएसटी का कोई भी बुरा असर नहीं होगा।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह भी कहा कि बैंकों में एनपीए कम करने पर काम जारी है। साथ ही एफडीआई के मोर्चे पर सरकार का काम शानदार रहा है, सरकार की ओर से एफडीआई नियमों में किया गया बदलाव सकारात्मक रहा। सरकार डिफेंस मैन्युफैक्चरिंगं को बढ़ावा दे रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |