
Dakhal News

खरगोन जिले के कसरावद विकासखण्ड के ग्राम रेगवा में खरगोन जिले को ओडीएफ घोषित किये जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी शामिल हुए। अक्षय ने इस संबंध में आयोजित कार्यक्रम और अपनी भागीदारी को लेकर ट्वीट भी किया।
अक्षय कुमार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बन रहे उन्नत तकनीक के शौचालयों के अवलोकन के लिए इंदौर संभाग के खरगोन जिले के ग्राम रेगवा भी पहुंचे । इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री तोमर तथा संभाग आयुक्त संजय दुबे सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण भी विशेष रूप से मौजूद थे ।
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भी राधेश्याम गोबरू के घर बने शौचालय में निर्मित सोन खाद निकाली। अभिनेता अक्षय कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर देश को स्वच्छ और स्वस्थ देखना है, तो इसकी शुरूआत हमे अपने घर परिवार से करनी होगी। देश के लिए यह बेहद जरूरी है कि अपने घर को स्वच्छ रखा जाए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि घरों में शौचालय बनाना और शौच करना कोई बुरी बात नहीं है और न ही कोई गलत है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |