
Dakhal News

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कोंग्रेस सुसाइड के मूड में
पटना में भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया। पटना पहुंचे भाजपा नेता ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस खुद सुसाइड के मूड़ में है, हमें तो केवल उसकी अंत्येष्टि करनी है। स्वामी ने राम मंदिर के मसले पर कहा कि अयोध्या में पूर्ण राम मंदिर बनेगा इसके लिए मैं चाहता हूं कि मुस्लिम समुदाय के लोग राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी भी जमीन दें। हम उन्हें दूसरी जगह मस्जिद बनाने के लिए जगह दे देंगे। समाज में किए जाने वाले इस पहल से हिंदू-मुसलिम के बीच एकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम कहते हैं कि उन्हें नमाज पढऩे के लिए मस्जिद चाहिए लेकिन नमाज तो कहीं भी बैठकर पढ़ी जा सकती है।
स्वामी भारतीय नृत्य कला मंदिर सभागार में आयोजित राम मंदिर एवं हिंदू पुनर्जागरण विषय पर आयोजित जनसभा में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत हिंदू युद्ध नहीं चाहते हैं लेकिन आज हिंदुओं को मजबूर किया जा रहा है। महाभारत का जिक्र करते हुए स्वामी ने कहा कि उस समय भी पांडवों ने मात्र 5 गांव मांगे थे लेकिन दुर्योधन ने उसे भी देने से मना कर दिया था जिसका नतीजा महाभारत के तौर पर निकला था और दुर्योधन की पराजय हुई थी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में मात्र एक हिंदू नेता थे राजीव गांधी जो सच्चे दिल से चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने इसके लिए उन्होंने दूरदर्शन पर रामायण सीरियल भी शुरू करवाया था। इस सीरियल के कारण लोगों के दिल में भगवान राम के प्रति आस्था बढ़ी थी। कार्यक्रम में सुब्रह्मण्यम स्वामी समेत प्रख्यात चिंतक केएन गोविंदाचार्य, राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा, दिनेश चंद्र त्यागी भी थे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |