नोटबंदी के बाद का हिसाब माँगा येचुरी ने
सीताराम येचुरी

 

माकपा ने नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा किए गए चलन से बाहर हो चुके नोटों के आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए जाने पर राजग सरकार पर निशाना साधा। 

नईदिल्ली में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्विटर पर पूछा कि क्या मोदी सरकार ‘‘इतनी अक्षम’’ है कि वह अभी तक आंकड़े सामने नहीं ला पायी है। उन्होंने कहा कि हमारे पास बैंकों में जमा हुए चलन से बाहर हो चुके नोटों के संबंध में आंकड़े अभी तक उपलब्ध क्यों नहीं हैं, क्या मोदी सरकार इतनी अक्षम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष 8 नवंबर को 500 और हजार रुपए के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी।

नोटबंदी को लेकर येचुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पहले भी कई बार हमले किए हैं। येचुरी ने मोदी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने जेबकतरे की तरह लोगों का पैसा ले लिया। येचुरी ने मोदी पर कालाधन रखने वालों को इसे सफेद में बदलने में मदद करने का आरोप लगाया और कहा था कि सरकार यह दावा करके धोखाधड़ी कर रही है कि नोटबंदी के बावजूद विकास दर 7.1 प्रतिशत रहेगी।

 

Dakhal News 25 March 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.