
Dakhal News

अंतरराष्ट्रीय दबावों की परवाह नहीं करते हुए उत्तर कोरिया ने फिर से परमाणु परीक्षण करने की तैयारी कर ली है। वह किसी भी समय परमाणु परीक्षण कर सकता है।
यह जानकारी शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के एक सैनिक अधिकारी ने दी है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया परमाणु परीक्षण स्थल पर नजर रखे हुए हैं।
दक्षिण कोरियाई अधिकारी ने कहा कि परीक्षण स्थल उत्तर कोरिया के पूर्वी तट पर स्थित है। अधिकारी ने कहा, "पूरी तरह तैयार बैठे उत्तर कोरिया के नेतृत्व के फैसले पर परीक्षण निर्भर है।"
पिछले वर्ष सितंबर में किए गए परमाणु परीक्षण के समय से ही दक्षिण कोरिया दूसरे परीक्षण की आशंका जाहिर करता आ रहा है। संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों की अवहेलना करते हुए प्योंगयांग पांच परमाणु और प्रक्षेपास्त्र परीक्षण कर चुका है।
माना जा रहा है कि उसके विशेषज्ञ और सरकारी अधिकारी अमेरिका तक मार करने में सक्षम प्रक्षेपास्त्र विकसित करने में जुटे हैं। यह प्रक्षेपास्त्र परमाणु बम से लैस होगा।
अमेरिका के फाक्स न्यूज ने भी गुरुवार को खबर दी थी कि प्योंगयांग दूसरे परमाणु परीक्षण की तैयारी में जुटा है। तैयारी अंतिम चरण में है और अगले कुछ दिनों में वह परीक्षण कर सकता है। एक अमेरिकी अधिकारी ने इस महीने के अंत तक परीक्षण की संभावना जताई है।
वाशिंगटन के थिंक टैंक 38 नार्थ ने कहा है कि फरवरी में उपग्रह से उत्तर कोरिया के परीक्षण स्थल के संकेत मिले हैं। कम गतिविधि से जल्दी ही दूसरे परीक्षण की आशंका को बल मिलता है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |