Latest News
अपराधी के पक्ष में पुलिस फिर किड्जी जैसा काण्ड
फिर किड्जी जैसा काण्ड

पुलिस आरोपी के साथ ,इसलिए बढ़ रहे हैं ऐसे अपराध 

कोलार के गिरधर परिसर के किड्जी में स्कूल  स्कूल संचालक के पति अनुतोष प्रताप सिंह पर स्कूल में पढ़ने वाली तीन साल की बच्ची से दुराचार का मामला सामने आया तो पूरी भोपाल पुलिस आरोपी की सेवा में उसे बचाती नजर आ रही है। पुलिस आरोपी के साथ है तो ठीक वैसा ही अपराध अवधपुरी थाना एरिया के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में हो गया। जहाँ एक शिक्षक ने दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली 11 साल की छात्रा से ज्यादती की। यह सिलसिला बीते चार महीने से चल रहा था। खुलासा बुधवार को हुआ, जब बच्ची रोते हुए घर पहुंची और उसने मां को आपबीती सुनाई। पुलिस ने आरोपी मोहन सिंह को अरेस्ट कर धारा 376, 342 आईपीसी 5/6 में केस दर्ज किया। 

आरोपी मोहन सिंह दो साल से इस स्कूल में है। स्कूल में वह अकेला है। इसलिए इंचार्ज भी है। पहले वह अमरावद खुर्द में था। उसके पांच बच्चों में बड़ी बेटी की उम्र 30 साल है। उसकी पत्नी भी सरकारी स्कूल में टीचर है। डीईओ धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस से रिपोर्ट मिलते ही सस्पेंड कर दिया जाएगा। स्कूल में 35 बच्चे हैं और दाे साल पहले ही स्कूल शुरू किया गया है। अभी केवल कक्षा एक व दो ही लगती हैं। इस क्षेत्र में स्कूल की कमी थी।

पीड़ित बच्ची का परिवार सागर से आठ साल पहले यहां आई थी। पिता नहीं हैं। बच्ची की दो छोटी बहने हैं। एक छोटा भाई है। पड़ोस में ही बुआ रहती हैं। आरोपी टीचर के यहां बच्ची की मां ने काम किया। 

मैं मोहनसिंह सर के घर दो साल से काम करती थी। उसके बड़े बच्चे हैं। जब भी बेटी मेरे साथ उनके घर जाती तो सब उसे बच्ची की तरह रखते थे। सर भी उसे अच्छे से बोलते थे। मैं भी उनसे पढ़ाई के बारे में पूछती रहती थी। वो बताते थे अच्छी पढ़ रही है। स्कूल में 25 बच्चे हैं। इसमें करीब 15 बच्ची हैं। मेरी बच्ची दूसरी कक्षा में है। क्लास में सबसे बड़ी वही है। उसने दिसंबर में बताया था कि सर अच्छे नहीं है। झाडू लगवाते हैं। मारते हैं। पास बुलाकर डांटते हैं। मैंने सोचा कि पढ़ाई के लिए डांटते हैं। इसलिए बेटी की बातों में कभी ध्यान नहीं दिया। आज जब बदहवास सी घर आई, वह डरी हुई थी। साथ में उसकी बुआ थी। उसने वही बातें बताई जो बुआ को बताई इसके बाद हम सर के पास गए तो हमें देखकर भागने लगे। सर भाग गए तब हमें बेटी की बातों पर भरोसा हुआ और पुलिस के पास गए। हमें लगा आज मेरी बेटी के साथ हुआ कल दूसरे की बेटी के साथ ऐसा सुलूक करेगा।

 

Dakhal News 16 March 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.