Patrakar Vandana Singh
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नक्सलियों ने कुछ एरिया कमेटियों की कमान महिला कमांडरों को दिए जाने का ऐलान किया है। बुधवार को सुकमा जिले के पुजारीकांकेर व कोत्तापल्ली के जंगल में नक्सलियों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। इस दौरान रैली निकाली गई। महिला कमांडरों ने अपने भाषण में महिला सशक्तिकरण की वकालत की। साथ ही सीएनएम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मिली जानकारी के अनुसार महिला दिवस के अवसर पर कोंटा-तेलंगाना सीमावर्ती जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली एकत्र हुए। सभा का आयोजन किया गया जिसमें महिला कमांडरों द्वारा जनसंघर्ष में अधिक से अधिक महिलाओं की जोड़ने कहा गया। इस मौके पर दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के शीर्ष नेताओं द्वारा महिला सशक्तिकरण की बात कहतें बड़े एरिया कमेटी की कमान महिला कमांडरों को देने का ऐलान किया गया। दिवस के अवसर पर नक्सलियों द्वारा रैली निकाली गई। सीएनएम चेतना नाट्य मंडली के सदस्यों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। साथ ही जोशीले जनगीत गाए गए।
दिवस के अवसर पर केएएमएस क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन की ओर से जगह-जगह पर्चें फेंके गए। पर्चो में सरकार को महिला विरोधी बताया गया है। यह भी उल्लेखित है कि एक ओर मोदी सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देती है। वहीं दूसरी ओर आदिवासी बेटियों पर अत्याचार करने के लिए सीआरपीएफ, कोबरा व डीआरजी जैसे बलों को तैनात करती है।
डिवीजन कमेटी द्वारा बताया गया कि 2016-17 के मिशन में 110से अधिक महिलाओं पर अत्याचार किया गया है। इनमें से आठ महिलाओं को नक्सल मामले में फंसाया गया है। साथ ही आदिवासी महिलाओं के लिए संघर्षरत बुद्धिजीवी महिलाओं बेला भाटिया, मालिनी सुब्रमणियम, नंदिनी सुंदर व शालिनी गेरा पर दमन करने की बात कही है।
एसपी सुकमा अभिषेक मीणा नक्सलियों द्वारा रैली निकालने संबधी फोटो वाट्सएप ग्रुप में देखी गई है पर किसी प्रकार की अधिकृत सूचना नहीं मिली है। आशंका है कि पिछले वर्ष की तस्वीरें वायरल की गई हों। मामले का परीक्षण करवाया जा रहा है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |