
Dakhal News

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने मार्केट में नया प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल के इस नए प्लान की कीमत 345 रुपए है। इसके तहत यूजर्स को हर दिन 1जीबी इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल्स मिलेगी। यह ऑफर 28 दिनों के लिए वैध रहेगा। इस प्लान में कस्टमर को 500एमबी डाटा दिन में और 500 एमबी डाटा रात में मिलेगा।
4जी यूजर्स इस ऑफर को 31 मार्च तक ले सकते हैं। 31 मार्च से पहले ये ऑफर लेने वाले यूजर्स 345 रुपए कीमत देकर अगले 11 महीने ये प्लान पा सकते हैं। इससे पहले कंपनी ने 145 और दूसरा 349 रुपए कीमत का प्लान उतारा था। दोनों में ही एक महीने के लिए 14जीबी तक 3जी/4जी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का ऑफर दिया जा रहा है।
यदि आप एयरटेल का 1जीबी डाटा रोजाना बिना किसी टाइम लिमिट के इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 549 रुपए कीमत वाला प्लान ले सकते हैं। एयरटेल के इस प्लान को 31 मार्च से पहले लेते हैं तो आपको ये ऑफर अगले 12 माह के लिए मिलेगा।
वैसे बात दें कि, रिलायंस जियो ने जियो प्राइम मेम्बरशिप ऑफर पेश किया है, जिसके लिए यूजर्स को एक साल के लिए एक बार 99 रुपए का भुगतान करना होगा। उसके बाद यूजर्स अगर 303 रुपए का भुगतान करते हैं तो उन्हें महीने भर के लिए हर दिन 1जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत मिलने वाले सभी लाभ मिलते हैं। यूजर्स हर महीने 303 रुपए का भुगतान करके महीने भर अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |