
Dakhal News

आय घोषणा योजना यानी इनकम टैक्स डिक्लेरेशन स्कीम को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योजना की उपलब्धियों की जानकारी दी।
वित्त मंत्री के मुताबिक इस योजना के तहत 64,257 लोगों ने 65,250 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा किया है। जेटली ने बताया कि ब्लैक मनी के तहत औसतन एक करोड़ रुपए की राशि घोषित की गई है।
वित्त मंत्री ने ये भी बताया कि एचएसबीसी की लिस्ट से तकरीबन 8 हजार करोड़ रुपयों का टैक्स असेसमेंट पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के जरिए 56,378 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है।
हालांकि वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि जो आंकड़े वो इस वक्त दे रहे हैं वो रिविजन के बाद बदल भी सकते हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने टैक्स छुपाए जाने के चलन को कम करने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |