एमपी से राज्यसभा के लिए शाहनवाज का नाम
एमपी से राज्यसभा के लिए शाहनवाज का नाम

75 के फार्मूले में केंद्रीय मंत्री पद से हटाकर राज्यपाल बनाई गईं नजमा हेपतुल्ला के इस्तीफे से रिक्त हुई राज्यसभा सीट पर भाजपा में नेता सक्रिय हो गए हैं। वैसे इसे किसी अल्पसंख्यक नेता से ही भरे जाने की पार्टी की कोशिश है, जिसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का नाम दौड़ में सबसे आगे है। उनके हाल ही में प्रदेश दौरे को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। उनके अलावा कुछ और भाजपा नेता दावेदारी जताने की कोशिश में जुटे हैं।

नजमा हेपतुल्ला का राज्यसभा में अप्रैल 2018 तक कार्यकाल था और उनके इस्तीफे के बाद शेष अवधि के लिए चुनाव होना है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा की ओर से इस सीट के लिए दौड़ में शाहनवाज हुसैन के अलावा प्रदेश भाजपा के पूर्व संगठन मंत्रियों भगवतशरण माथुर, माखन सिंह के नाम भी चर्चा में हैं। शाहनवाज 2014 के लोकसभा चुनाव में हार गए थे और इसके बाद संगठन की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।

सूत्र बताते हैं कि हुसैन, माथुर, माखन सिंह के अलावा विनोद गोटिया का नाम भी फिर दौड़ में शामिल है। पार्टी ने पिछली बार राज्यसभा की तीन सीटों पर हुए चुनाव में तीसरे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बाहर से समर्थन दिया था। वे कांग्रेस के विवेक तन्खा के खिलाफ चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

अब पार्टी से उन्हें उम्मीद है कि डेढ़ साल के लिए राज्यसभा की रिक्त हो रही इस सीट पर अवसर मिल जाए। वहीं पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी इस दौड़ में होने के संकेत हैं। माना जा रहा है कि राज्य मंत्रिमंडल के फेरबदल से उनकी नाराजगी इस कदम से दूर की जा सकेगी।

Dakhal News 20 September 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.