
Dakhal News

रजनीश अग्रवाल ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण
भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि जेएनयू की छात्रा के साथ वामपंथी कार्यालय में जिस तरह अस्मत लूटने की दुर्भाग्यपूर्ण हरकत की गयी और उसमें एआईएसएफ के प्रदेश संयोजक की संलिप्तता सामने आयी है उससे वामपंथियों का घृणित चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले देशविरोधी नारे लगाने की घटना सामने आई अब बलात्कार और यौन शोषण की घटनाएं उजागर हो रही है। जिनमें वामपंथी छात्र संगठन के नेता आरोपी है। आजकल कांग्रेस इन्हीं नेताओं के साथ एक राग में राजनीति के गीत गा रही है। वामपंथी छात्र नेताओं की न तो यह वहशी हरकत पहली है और न अंतिम है, यह उनका असली चेहरा है। इसके पहले भी एक छात्रा के साथ वामपंथी छात्र युवक संगठन के पदाधिकारी ने दिल्ली में यौन शोषण की निंदनीय घटना की थी और जिसकी एफआईआर भी दर्ज हुई थी। इस घटना से वामपंथियों का असली चेहरा उजागर हो गया है।
उन्होंने कहा कि भोपाल में हुई घटना के पूर्व में इसी छात्रा ने इसकी शिकायत स्वनामधन्य छात्र नेता कन्हैया कुमार से की थी, लेकिन उन्होंने भी कोई तवज्जों नही दी और छात्रा की कोई सुनवाई नहीं की। इससे वामपंथी छात्र युवा नेताओं के आचरण की पोल खुल गयी है। श्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि यही स्वनामधन्य वामपंथी नेता युवा वर्ग को गुमराह करके राष्ट्र विरोध के लिए उकसाते है। आजादी-आजादी का प्रलाप करते है। उन्हें बताना चाहिए कि क्या वे यही हरकतें दोहराने की आजादी चाहते है। इसके मायने तो यही होता है कि वामपंथी ताकते अराजकता की आकांक्षी है। जो सभ्य समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |