
Dakhal News

मध्यप्रदेश में तैयार अवैध हथियार की बड़े पैमाने पर तस्करी उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र के गैंगस्टर्स को हो रही है। आलम ये है कि दिल्ली व आसपास के इलाको में मध्यप्रदेश के हथियार लगातार पकड़ में आने पर दिल्ली पुलिस ने विशेष टीम गठित की है, जो मध्यप्रदेश के तस्करों पर नजर रखेगी।
सूत्र बताते हैं कि दिल्ली के अफसर जल्द ही मामले में मध्यप्रदेश भी आने वाले हैं। इधर पुणे में पिछले दिनों एक महिला के पास से करीब एक दर्जन रिवॉल्वर मिली थी, जो उसने मध्यप्रदेश के तस्करों से खरीदी थी, वहीं दिल्ली में 20 पिस्टल के साथ पकड़ाए युवक ने बताया था कि हथियार मध्यप्रदेश के तस्करों से खरीदे थे। दिल्ली पुलिस ने 2014 और 15 में मध्यप्रदेश में तैयार अवैध हथियारों की 500 से ज्यादा खेप के साथ दर्जनभर लोगों को पकड़ा था, इसमें छह लोग मध्यप्रदेश, जबकि तीन दिल्ली और तीन यूपी के निवासी थे। सभी के पास मध्यप्रदेश में तैयार अवैध हथियार (सेमी ऑटोमेटेड पिस्तौल, देसी कट्टे, राइफल, कारतूस, इम्प्रोवाइज एके 47) बरामद हुए थे।
पिछले दो साल में दिल्ली पुलिस ने मध्यप्रदेश से बने अवैध हथियारों की अलग-अलग बड़ी खेप पकड़ी है, जिसे दिल्ली-एनसीआर में बेचने की कोशिश हो रही थी। 2012 से 15 के बीच मध्यप्रदेश में 35 हजार से ज्यादा अवैध हथियार जब्त हुए। करीब एक दर्जन से ज्यादा अवैध हथियारों की फैक्ट्रियां भी पिछले दो सालों में मध्यप्रदेश पुलिस ने पकड़ीं, जहां बड़ी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |