आईएएस अवार्ड के लिए नाम भेजने में धांधली
cat

डॉ.छारी का नाम आईएएस अवार्ड के लिए नही भेजने पर केट ने जारी किए नोटिस

मध्यप्रदेश के राप्रसे के कुछ भ्रष्ट व दागी अधिकारियों के नाम आईएएस अवार्ड के लिए भेज दिए गए थे जिन्हें पत्रकार-आरटीआई कार्यकर्ता आर.के.गुप्ता की शिकायत के बाद हटा दिया था । अब फिर आईएएस अवार्ड में धांधली की बू आ रही है । 

बदनाम सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के बीच सरकारी अस्पताल की इज्जत बढ़ाने वाले डॉ. नीरज छारी के द्वारा सभी पत्रताओं को पूर्ण करने के बाद भी उनका आवेदन स्वास्थ्य मंत्रालय ने जेएडी को नही भेजा, बिना कारण बताए दबा दिया। डॉ.छारी ने इस सम्बन्ध में इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की तो स्वास्थ्य विभाग की अपर सचिव ने उन्हें एक अधूरा पत्र भेज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली या यू कहे अपने आपको बचाने और जवाब देने की स्थिति बनाने का प्रयास कर लिया। खैर हाईकोर्ट के आदेश के बाद डॉ.छारी ने सोमवार दिनांक 29 अगस्त को जबलपुर स्थित केट ( सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रिब्यूनल ) में यूपीएससी चेयरमेन, मध्यप्रदेश के चीफ सेक्रेटरी सहित 8 को पार्टी बनाते हुए याचिका दाखिल की । 

डॉ.छारी की याचिका पर  30 अगस्त को सुनवाई हुई । डॉ.छारी ने स्वयं ट्रिब्यूनल कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखा । दस्तावेज देख कर और डॉ.छारी का पक्ष सुन कर जज  जी.पी. सिंघल ने नोटिस जारी करते हुए सरकार को 30 दिन के अंदर विस्तृत जवाब पेश करने का और 15 दिन में लघु जवाब पेश करने का आदेश दिया है । संजय गुप्ता और समिमुद्दीन से अधिक पात्रता डॉ.छारी रखते है उसके बावजूद राज्य शासन ने इन दोनों का नाम आईएएस अवार्ड के लिए भेज दिया था ,इसलिए इन दोनों को भी याचिका में पार्टी बनाया गया है । ज्ञात हो की डॉ.छारी ने धार के सरकारी भोज हॉस्पिटल में ऐसे कई जटिल आपरेशन किए है जो सुविधाओ के आभाव में सामान्यतः डॉक्टर करने से बचते है इन्ही कारणों से डॉ.छारी को राज्य सरकार मुख्यमंत्री उत्कृष्ठता अवार्ड के साथ कई सम्मानो से सम्मानित कर चुकी है।  किन्तु मंत्रालय में बैठे अधिकारी डॉ.छारी का हक मारने में लगे है। इस मामले  में स्वास्थ्य मंत्रालय में पदस्थ अपर सचिव शैलबाला मार्टिन कटघरे में आ रही है क्योकि वो खुद आईएएस अवार्ड के लिए लाईन में लगी हुई है।

इनको जारी हुए नोटिस - यूपीएससी चेयरमेन और प्रिंसिपल सेक्रेटरी,  मुख्य सचिव ,प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन और स्वास्थ्य मंत्रालय, अपर सचिव स्वास्थ्य सभी म.प्र. संजय गुप्ता, समिमुद्दीन।

 

Dakhal News 31 August 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.