अब नौलखा फोन
nau lakha phone

 

ये है दुनिया का सबसे महंगा फोन 

 

महंगे स्मार्टफोन बनाने वाली ब्रिटेन की कंपनी वर्तु सिग्नेचर सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए है। जिन्‍होंने इस लग्‍जरी फोन को खरीदा उन्‍हें बड़ा गर्व होगा कि उनके पास सबसे महंगा फोन है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। मार्केट में अब एक ऐसा स्‍मार्ट फोन आ गया है जिसे दुनिया का सबसे महंगा एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन होने का दावा किया गया है। प्राइवेट फोकस कैटेगरी में इजराइल कंपनी सिर‍िन लैब्‍स ने पहला 'सोलरिन' स्‍मार्टफोन पेश किया है। इसकी कीमत बिना टैक्‍स 9.3 लाख रूपए है। इस फोन ने वर्तु सिग्‍नेचर टच फोन को लगभग 3 लाख रूपयों से पीछे छोड़ दिया है।

 

2560 बिट एन्क्रिप्‍शन प्रणाली के साथ कंपनी ने 'मिलिट्री ग्रेड' सिक्‍योरिटी उपलब्‍ध कराने का दावा करते हुए इसे पेश किया। इसका 5.5 इंच आईपीएस एलईडी डिस्प्ले है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 4जी एलटीई सपोर्ट दिया गया है। इस एंड्रॉयड फोन में X10 LTE के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 4जी एलटीई सपोर्ट दिया गया है। फोन में 23.8 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में IPS LED 2K स्‍क्रीन, तीन बास बुस्‍टेड स्‍पीकर्स है। यह 4.6 जीबी प्रति सेकंड की लाइटनिंग स्‍पीड से डाटा ट्रांसफर करता है।

 

सिरिन लैब्स ने यह सुनिश्चित करने के लिए कम्युनिकेशन सिक्यूरिटी फर्म कूल्सपैन और जिम्‍पेरियम से हाथ मिलाया है कि फोन और इसका डाटा पूरी तरह से सेफ हो। यह फोन खासकर उन लोगों के लिए है जिनके लिए जिनके लिए गोपनीयता और सुरक्षा की कोई कीमत नहीं होती है।

 

इस फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। हालांकि यह नॉन-एक्‍सपांडेबल है और इसमें दूसरा सिम स्‍लॉट नहीं है। इसे क्‍लासी बनाने के लिए कैमरा लेंस और फ्लैश के लिए एक बड़ा सफायर ग्‍लास कवर है। इसमें फ‍िंगर सेंसर भी है।

 

Dakhal News 4 August 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.