Patrakar Vandana Singh
नगर निगम ने हटाया होर्डिंग
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रोशनपुरा चौराहे पर स्थित कांग्रेस कार्यालय के पुराने भवन और वर्तमान जिला कांग्रेस कार्यालय की तीसरी मंजिल के ऊपर मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा सिंहस्थ घोटाले के आरोप में एक बड़ा होर्डिंग लगाया गया था जिसे नगर निगम ने निकाल दिया। इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ।
कोंग्रेस के जवाहर भवन पर लगाए कार्टूनों और स्लोगन्स की मदद से मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को घेरा गया और तीखे आरोप लगाये गए आनन फानन में होर्डिंग को उतारने भोपाल नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा और होर्डिंग को वहां से हटाया गया । इसी बीच पुलिस ने विरोध करने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पीसी शर्मा प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा, पार्षद गुड्डू चौहान, मोनू सक्सेना , युवा कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ,वाहिद लश्करी आदि लोगों को गिरफ्तार करलिया ।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस हर स्तर पर सिंहस्थ घोटाले को उठाएगी चाहे जो हो। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी को और होर्डिंग को हटाने की कार्यवाही को गलत बताया।
यह पहली बार ही शायद हुआ है जब कांग्रेस कार्यालय के ऊपर लगे किसी होर्डिंग को इस प्रकार से ननि द्वारा बल पूर्वक हटाया गया हो और पुलिसिया कार्रवाई की गई हो । सूत्र तो इसे सीएम के सामने नंबर बढ़वाने की मंशा और पूर्वाग्रह से ग्रसित कारवाही बता रहे हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |