एयर इंडिया में आने वाले समय में सुंदर और खूबसूरत एयर होस्टेस नज़र आएंगी । यह कहना है एयर इंडिया के सीएममडी अशिवनी लोहानी का । भोपाल में रीजनल ऑफीस का शुभारम्भ करने आये लोहानी ने कहा की यह ऑफीस यात्रीयो की सुविधाओ और एवीएशन के विकास पर फोकस करेगा ।
लोहनी ने कहा की एयर इंडिया में बहुत तेजी से काम हो रहा है और काफी भर्तीयां की जा रही हैं । ठहाका लगाते हुए उन्होंन कहा की सुंदर एयर होस्टेस की भर्तीयां भी इसमे शामिल है उन्होंने एयर इंडिया में सुधार को निरन्तर प्रक्रिया बताया । लोहानी ने प्राइवेट एवीएशन की एयर होस्टेस पर बोलने से इनकार कर दिया ।गौरतलब है की पिछले दीनो एयर इंडिया को फीडबैक मिला था की उनकी एयरलाइन्स में उम्रदराज एयर होस्टेस की भरमार है ।
MP से कनेक्टिविटी बढ़ाएगा एयर इंडिया
आने वाले समय में एयर इंडिया न केवल सेंट्रल इंडिया में आने वाली फ्लाइट्स की टाइमिंग और रखरखाव को सुधारेगा बल्कि यह दक्षिण-पूर्वी इंडिया की कनेक्टिविटी को भी बढ़ाएगा। यह बात एयर इंडिया के बोर्ड चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने प्रदेश टुडे से विशेष चर्चा में कही। इससे पहले लोहानी ने एयर इंडिया के एमपी-छत्तीसगढ़ के रीजनल कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव अंटोनी डिसा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुख्य सचिव डिसा ने कहा कि एयर इंडिया से एमपी को काफी उम्मीदें हैं और आने वाले समय में यह इसकी अन्य जगह से भी कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा। यह अच्छी बात है कि इस समय लोहानी जी के पास इसकी कमान है और इसके जरिए पूरी इंडिया में अब एयर इंडिया का मूवमेंट बढ़ेगा।
छोटे शहरों तक जाएगी एयरइंडिया
एयर इंडिया के चेयनमैन लोहानी ने कहा कि एयर इंडिया का दायराआने वाले समय में तेजी से बढ़ने वाला है और इसकी रेंज छोटे शहरों तक भी होगी। उन्होंने कहा कि नई नागरिक उड्डयन नीति में केन्द्र सरकार ने जो प्रावधान किये हैं, उसका फायदा उन बच्चों को मिलने वाला है जो अपने घर से सैकड़ा मील दूर किसी बड़े शहरों में काम करते हैं। उनके लिए सस्ती एयर सर्विस भी शुरू होगी। देश के चार महानगरों दिल्ली ,मुंबई , चैन्नई और कोलकाता के अलावा पुणे , बंगलौर , विशाखापट्टनम , कोच्चि , अहमदाबाद , नागपुर , इंदौर , भोपाल , लखनऊ , सूरत , जयपुर आदि शहरों में कामकाजी युवा वर्ग अपने शहर के नजदीक विमानतलों तक अब सस्ती हवाई यात्राएं कर सकेंगे। एयर इंडिया के आॅफिस के जरिए सेंट्रल इंडिया में होने वाले मूवमेंट को अपडेट किया जाएगा।