डाव को संरक्षण क्यों दिया, अमेरिका देगा जवाब
भोपाल गैस त्रासदी के लिए जिम्मेदार यूनियन कार्बाइड को खरीदने वाली कंपनी डाव के संरक्षण पर अमेरिका को जवाब देना होगा। इसके लिए गैस पीड़ितों के संगठनों द्वारा व्हाइट हादस की वेबसाइट पर दायर ऑनलाइन याचिका पर 1 लाख से ज्यादा लोग समर्थन दे चुके है।
इस ऑनलाइन याचिका को ग्रीनपीस, एमनेस्टी इंटरनेशनल व पेस्टीसाइट एक्शन नेटवर्क का भी समर्थन मिला है। नियमानुसार याचिका को 1 लाख की तय सीमा से ज्यादा लोगों का समर्थन मिलने पर अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए 2 माह में जवाब देना अनिवार्य होता है।
डाव केमिकल को 1984 भोपाल गैस त्रासदी मामले में कॉर्पोरेट अपराध के लिए जिम्मेदार माना गया है ऑनलाइन याचिका में राष्ट्रपति बराक ओबामा से डाव केमिकल को संरक्षण नहीं देने का आग्रह किया गया है। 15 मई को दाखिल इस याचिका पर 12 जून तक कुल 1.02 लाख लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं।
इस ऑनलाइन याचिका का शीर्षक है, 'अंतरराष्ट्रीय कानून कायम किया जाए! भोपाल में कॉर्पोरेट अपराध को अंजाम देने वाली डाव केमिकल को जवाबदेह ठहराने से संरक्षण देने का सिलसिला जल्द बंद किया जाए।" इसमें लिखा गया है, 'अमेरिकी सरकार अंतरराष्ट्रीय कानून और समझौते के दायित्वों का पालन करे।