नन्द बोले -अच्छे दिनों की आहट है
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने भारत की आर्थिक विकास दर पांच वर्षो में तीव्रतम शीर्ष पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली को बधाई देते हुए कहा कि आर्थिक विकास दर में इजाफा से ही रोजगार सृजन होता है और विदेशी निवेश आकर्षित होता है। देश की मुद्रा मजबूत होती है जिसका सीधा लाभ आम आदमी उपभोक्ता को मिलता है। भारत की विकास दर चौथी तिमाही में 7.3 प्रतिशत से बढ़कर 7.9 प्रतिशत पहुंच गयी जो देश विदेश में एक कीर्तिमान है।
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आने वाले दिनों में कृषि क्षेत्र में उठाव आयेगा। आर्थिक विकास दर चालू माली साल में ही 8 प्रतिशत पहुंचने से इंकार नहीं किया जा सकता है। अगले वर्ष आर्थिक विकास दर 9 प्रतिशत पहुंचने का अनुमान भी भविष्य में होने जा रहे सुधारों के अच्छे आसार के परिणाम पर आधारित है।
नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था के अच्छे दिन का सपना पूरा कर दिया है। यह देश की जनता के लिए भी गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की जनता सच्चे मन से यह मान रही है कि श्री मोदी सरकार एक निर्णायक सरकार है। कांग्रेसनीत यूपीए सरकार के समय हर पॉलिसी पैरालिसिस की सी स्थिति थी, हर दिन घोटाले और भ्रष्टाचार के नए अध्याय खुलते थे, आकाश से लेकर पाताल तक घोटाले और भ्रष्टाचार करने का काम कांग्रेस ने किया जबकि पिछले दो वर्षों में हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को एक भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सरकार देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी सरकार ने एक दीर्घकालिक विजन के साथ गरीबी, बेरोजगारी और किसानों की समस्या का सम्पूर्ण समाधान निकालने की दिशा में काफी गंभीर प्रयास किया है।