टीएमसी ने बनाई बजट सत्र से दूरी
टीएमसी

 

संसद का बजट सत्र मंगलवार से शुरू होने जा रहा है लेकिन ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) इससे दूर रहेगी। एक बयान जारी करते हुए टीएमसी ने कहा है कि उसके सांसद सत्र के पहले दो दिन संसद में उपस्थित नहीं होंगे।

पार्टी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि संसद को विश्‍वास में लिए बिना सरकार द्वारा नोटबंदी लागू करने के विरोध में टीएमसी के सांसद संसद के बजट सत्र के पहले दो दिन कार्यवाही में हिस्‍सा नहीं लेंगे। सत्र में आगे जाकर पार्टी अन्‍य मुद्दों के साथ टीएमसी के लोकसभा और अन्‍य सांसदों की गिरफ्तारी का मुद्दा भी उठाएंगे जो पूरी तरह से एक राजनीतिक दुर्भावना का मामला है।

टीएमसी द्वारा जारी इस बयान के नीचे डैरेक ओब्रायन के अलावा अन्‍य नेताओं के नाम हैं। बता दें कि नोटबंदी लागू होने के बाद से ही ममता बनर्जी की पार्टी लगातार इसका विरोध करती आ रही है।

 

Dakhal News 30 January 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.