
Dakhal News

समाजवादी पार्टी का झगड़ा ऐसे मुकाम पर है, जहां से मुलायम सिंह यादव के झुके बगैर सुलझने के आसार घटते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सिपहसालार उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष का दर्जा दिलाने की तैयारी में जुटे हुए हैं ।
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में कार्यरत अधिवक्ता देवेंद्र उपाध्याय रामगोपाल की ओर से चुनाव आयोग में दाखिल पिटीशन की प्रति मुलायम सिंह को रिसीव कराने के लिए उनके आवास गए, मगर उनसे उनकी मुलाकात नहीं हो पाई।
दो फाड़ हो चुकी समाजवादी पार्टी में एका के लिए मंत्री आजम खां ने एक और प्रयास किया। वह दोपहर विक्रमादित्य मार्ग स्थित मुलायम के घर पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया। विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, पूर्व मंत्री नारद राय, अंबिका चौधरी, शिवपाल यादव ने भी सपा सुप्रीमो से लंबी चर्चा की लेकिन किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
खबार ये है कि मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष पद देने को तैयार नहीं और मुलायम इस पद को छोड़ने को तैयार नहीं है। अलबत्ता मुलायम टिकट बांटने का अधिकार मुख्यमंत्री को देने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ने पर चुनाव चिन्ह वितरण का अधिकार हाथ से चले जाने की आशंका में हैं।
सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच सियासी अविश्वास बढ़ रहा है। इससे इतर, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अधिकारियों के साथ राजकाज की समीक्षा करते रहे जिसकी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा कर खुद इसकी जानकारी भी उन्होंने ही दी।
उन्होंने पार्टी में चल रहे घमासान, चुनावी तैयारियों पर भी अपने समर्थकों से बात की। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री की लिस्ट में शामिल 236 प्रत्याशियों में से कई से कहा गया है कि अभी वह प्रचार वाहनों में चुनाव चिन्ह का स्थान खाली छोड़े रखें। जल्द उन्हें इसकी जानकारी दी जाएगी।
आज दिल्ली जाएंगे मुलायम
मुलायम सिंह यादव रविवार को दिल्ली जाएंगे, जहां वह अपने समर्थक कानूनविदों से राय मशविरा करने के बाद सोमवार को चुनाव आयोग में अपना पक्ष रखेंगे। उनके साथ शिवपाल यादव व कई पूर्व मंत्रियों के जाने की भी संभावना है।
हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में कार्यरत अधिवक्ता देवेंद्र उपाध्याय ने बताया रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग में जो पिटीशन दाखिल की थी, उसमें आयोग ने कहा था कि इसकी एक प्रति मुलायम सिंह यादव को उपलब्ध करा दी जाए, जिसकी प्रति देने के लिए उनके घर गया था। इसमें क्या है मैं इस बारे में नहीं बता सकता।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |