मूसा आईएस से जोड़ रहा था कश्मीर के युवओं को
isis

इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएस) का आतंकी मोहम्मद मसुउद्दीन उर्फ मूसा कश्मीरी युवकों को बरगला कर आइएस में शामिल कर रहा था। संगठन को मजबूत कर पर्यटकों की हत्या करने की तैयारी थी।

यह खुलासा एनआईए की पूछताछ में हुआ है। सूत्रों के अनुसार आईएस नेता सफी अरमान के निर्देश पर मूसा इसी वर्ष मई में कश्मीर गया था। उसने एक मस्जिद में कश्मीरी युवकों को धर्म के नाम पर बरगला कर और प्रलोभन देकर आइएस में जोड़ा था।

साथ ही उनके हाथ में आइएस का झंडा भी थमा दिया था। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सफी ने कश्मीर में पर्यटकों की हत्या करने का हुक्म मूसा को दिया था। इसी मकसद को पूरा करने के लिए मूसा कश्मीर गया था। मगर सेना की बढ़ती दखलअंदाजी के चलते आतंक फैलाने का मकसद कामयाब नहीं हो सका था। एक बार फिर मूसा को कश्मीर जाना था पर इससे पहले की ब‌र्द्धमान में सीआईडी ने उसे ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया था।

 

Dakhal News 28 December 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.