Patrakar Vandana Singh
सुदूर वनांचलों के वनोपज संग्राहकों की सेवा में संलग्न वनोपज संघ ने जो सफलता की कहानी लिखी है, उसे पूरे भारत में ले जाकर मध्यप्रदेश को आदर्श राज्य बनना है। वन, जैव-विविधता और पर्यटन में मध्यप्रदेश देश का नम्बर वन प्रदेश बन सकता है। केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अनिल माधव दवे ने यह बात आज भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय वन मेला 2016 का शुभारंभ करते हुए कही। अध्यक्षता वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने की। सहकारिता एवं गैस राहत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सूर्य प्रकाश मीणा, अध्यक्ष राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ श्री महेश कोरी भी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।
वन मंत्री डॉ. शेजवार ने कहा कि भोपाल के लघु वनोपज प्र-संस्करण केन्द्र के उत्पाद की बाबा रामदेव भी प्रशंसा करते हैं। भोपाल इकाई का अपना 5 एकड़ का बाग है, जिसमें लगभग 200 तरह जड़ी-बूटी उगाकर आयुर्वेदिक दवाइयाँ तैयार की जा रही हैं। यहाँ पौधा, बीज, छाल, पत्ते और उससे तैयार दवा एक ही जगह देखी जा सकती है। यह इकाई देश के 17 राज्य को अपने उत्पाद दे रही है।
वन मंत्री ने कहा कि केन्द्रीय वन राज्य मंत्री श्री अनिल माधव दवे ने नर्मदा नदी की पूरी यात्रा कर इसके संरक्षण के लिये बहुत काम किया। डॉ. शेजवार ने बताया कि प्रदेश में 3,440 किलोमीटर की 'नमामि देवी नर्मदे''-नर्मदा सेवा यात्रा प्रारंभ की गयी है। यात्रा में नर्मदा के दोनों तट पर वृक्षारोपण होने से जमीन का क्षरण रुकेगा, जल-संवर्धन होगा और संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ेगी। दीनदयाल उपाध्याय की जन्म-शताब्दी पर सुदूर वनांचलों में रहने वाले वनवासियों की शिक्षा, स्वास्थ्य सुधार के लिये योजना लागू की गयी है। योजना में वन कर्मचारी शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला-बाल विकास विभाग के साथ मिलकर अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्य-धारा में शामिल होने में मदद करेंगे।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री अनिमेष शुक्ला, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) श्री जितेन्द्र अग्रवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री रवि श्रीवास्तव और वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे। श्री अनिल माधव दवे ने स्मारिका का भी विमोचन किया। आज मोरारजी देसाई योग केन्द्र, नई दिल्ली द्वारा योग कलाओं पर आधारित आकर्षक प्रदर्शन किया गया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |