Patrakar Vandana Singh
नगरोटा हमले के बाद खुलासा
जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकी हमले के बाद सेना ने बुधवार तलाशी अभियान शुरू किया । इसके बाद बीएसएफ के डीजी केके शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी कि आतंकी भारत में घुसपैठ करने के लिए सुरंगों का इस्तेमाल कर रहे हैं। फिलहाल ऐसी सुरंगों का पता लगाने की तकनीक भारतीय सेना के पास नहीं है।
इस बीच आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग बुधवार को नगरोटा पहुंचे। यहां जनरल सुहाग सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और तैनात अफसरों व जवानों से मुलाकात करेंगे। नगरोटा मामले में रक्षा मंत्रालय ने सेना से रिपोर्ट मांगी है।
मंगलवार को सेना की 16 वीं कोर के मुख्यालय के समीप आर्टिलरी यूनिट और सांबा के रामगढ़ स्थित छन्नी फतवाल पोस्ट पर आतंकी हमला हुआ। इन दो आतंकी हमलों में अब तक 5 आतंकी मारे गए हैं जबकि सेना के 7 जवान शहीद हो गए। 24 नवंबर को ही आतंकी हमले की खुफिया सूचना थी। 29-30 नवंबर को बड़े हमले का अलर्ट भी जारी हुआ था। इसके बावजूद आतंकी कामयाब रहे। अब इस सुरक्षा में हुई चूक की जांच होगी। दूसरी ओर संसद के दोनों सदनों में विपक्षियों द्वारा नगरोटा हमला मामला उठाया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, हमले का पता लगते ही क्वार्टर्स में रह रहीं अफसरों की पत्नियों ने घरों के दरवाजों को भारी सामान से बंद कर दिया। इसलिए आतंकवादी वहां नहीं घुस पाए और बड़ा हादसा टल गया। दलबीर सिंह ने रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री को इस बारे में जानकारी दी है।
नगरोटा में सेना के 16वीं पलटन का मुख्यालय है। हमले को देखते हुए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया। एहतियाती तौर पर जिला प्रशासन ने नगरोटा तहसील के सभी स्कूलों को बंद कर दिया। जम्मू के नगरोटा में मंगलवार को सेना पर आतंकी हमला हुआ जिसमें सात सैनिक शहीद हो गए। इसमें महाराष्ट्र के पंढरपुर निवासी मेजर कुणाल गोसावी भी थे। मेजर के पिता को बेटे की शहादत का गर्व है। मेजर कुणाल गोसावी (निवासी पंढरपुर, महाराष्ट्र) के अलावा शहीद होने वालों में लांसनायक संभाजी कदम (निवासी नांदेड़, महाराष्ट्र) और सिपाही राघवेंद्र शामिल हैं।
दूसरी तरफ, पाकिस्तान में नए सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा के कमान संभालते ही जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने फिर सिर उठाया है। उरी के बाद हुए इस सबसे बड़े आतंकी हमले के बाद के पाकिस्तानी सेना सीजफायर का उल्लंघन कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने बीती रात कई सेक्टरों में फायरिंग की जिसका बीएसएफ की ओर से मुंह तोड़ जवाब दिया गया।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |