नगरोटा और सांबा आतंकी हमला ,3 जवान शहीद
nagrota

जम्मू कश्‍मीर के नगरोटा और सांबा में हुए आतंकी हमलों में अब तक जहां पांच आतंकियों के मारे जाने की खबर है वहीं जबकि सेना के मेजर समेत तीन सैन्यकर्मी शहीद व तीन घायल हैं। सेना की ओर से आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नही की गई है। दो आतंकवादी नगरोटा में व तीन सांबा के रामगढ़ में मारे गए हैं। सूत्रों के अनुसार नगरोटा में आतंकवादियों ने एक महिला को बंधक बनाया है।

वही रामगढ़ में घुसपैठ करने वाले तीन आतंकी मारे गए लेकिन उन द्वारा लगाई गई आईडी फटने से बीएसएफ डीआईजी बीएस कसाना समेत 5 जवान घायल हैं। बीएसएफ का कहना है उनके जवान पाकिस्तानी फायर में घायल हुए हैं।

सांबा में जहां एनकाउंटर खत्‍म हो गया है वहीं नगरोटा में अब भी सेना ने मार्चा संभाला हुआ है। इससे पहले नोगरोटा में सेना की यूनिट पर बड़ी आत्‍मघाती हमला हुआ जबकि सांबा में भी बीएसएफ के गश्‍ती दल पर आतंकियों ने हमला किया था।

जानकारी के अनुसार आतंकियों ने सुबह 5.30 बजे पहले तो सेना की यूनिट पर ग्रेनेड फेंका और फायरिंग करते हुए अंदर घुस गए। वहीं सांबा में भी बीएसएफ ट्रक पर हमला किया गया है। दोनों तरफ से जारी फायरिंग में अब तक सांबा में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है जबकि नागरोटा में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं।

नोगरोटा में सेना की 16वीं कोर के हेडक्‍वार्टर पर  ग्रेनेड से हमला किया और फिर फायरिंग करने लगे। हमला करने वाले आतंकियों की संख्‍या अभी पता नहीं लेकिन सेना ने यूनिट को चारों तरफ से घेर रखा है और फायरिंग जारी है। सेना के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हम ऑपरेशन खत्‍म होने के बाद जानकारी साझा करेंगे। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है।

वहीं दूसरी तरफ एक और हमला सेना के गश्‍ती दल पर सांबा सेक्‍टर के चमलियाल में हुआ है। यहां आतंकियों ने गश्‍ती दल के ट्रक को निशाना बनाया है जिसमें एक जवान घायल हुआ है। बीएसएफ ने कहा कि हमला का जवानों ने माकूल जवाब दिया है और दो आतंकियों को मार गिराया है।

अब तक इस हमले में तीन जवानों के घायल होने की खबर है जिसमें से एक की हालत गंभीर है। घायल जवानों में से एक यूनिट का संतरी बताया जा रहा है जो अपनी जगह पर पोस्‍टेड था और आतंकियों ने यूनिट में घुसने के दौरान उस पर ग्रेनेड से हमला किया था।

सेना ने एहतियातन इलाके को खाली करवाते हुए आतंकियों को घेर लिया है जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। हमलों के मद्दे नजर इलाके के सभी स्‍कूल खाली करवा लिए गए हैं और लोगों को इलाके से दूर रहने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले आतंकी फिदायीन हमलावर हैं।

 

Dakhal News 29 November 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.