
Dakhal News

सेना ने तोप से उड़ाईं पाकिस्तानी चौकियां
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के एक गांव में सुरक्षा बलों के साथ आतंकवादियों की मुठभेड़ में आज एक आतंकवादी मारा गया। इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां से 60 किलोमीटर दूर दोबजान गांव में चार आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने सुरक्षा बलों के सहयोग से गांव को घेर लिया।इधर इस बात का खुलासा हुआ है कि सेना ने पिछले महीने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार किए गए एक बड़े हमले में चार पाकिस्तानी चौकियों को तबाह करने के लिए तोपों का इस्तेमाल किया था।
दक्षिण कश्मीर के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षा बल एक निश्चित मकान की ओर बढ़े तो वहां छुपे आतंकवादियों ने घेराबंदी तोड़ने के लिए गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गोलीबारी का जवाब दिया। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। इस दौरान एक जवान भी घायल हो गया। उन्होंने बताया कि ताजा रिपोर्ट आने तक भीषण मुठभेड़ जारी थी।
पाक चौकियों को तबाह करने के लिए सेना ने तोपों का इस्तेमाल किया था
सेना ने पिछले महीने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार किए गए एक बड़े हमले में चार पाकिस्तानी चौकियों को तबाह करने के लिए तोपों का इस्तेमाल किया था। सरकारी सूत्रों ने पहली बार इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तान पर हमले के लिए सेना ने तोपों का इस्तेमाल किया। इससे पहले यह बात हमेशा संदेह के घेरे में ही रहती थी।
दोनों देशों के बीच 2003 में संघर्षविराम समझौते पर दस्तखत के बाद से नियंत्रण रेखा पर तोपों के इस्तेमाल का यह पहला मामला है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले कुछ संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा भारतीय सेना के एक जवान के शव को क्षत-विक्षत कर देने की घटना का बदला लेने के लिए पाकिस्तानी सेना की चार चौकियों को तबाह करने के लिए तोपों को गुप्त तरीके से तैनात किया गया और फिर सीधे निशाना लगाया गया।
संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने भारतीय असैन्य इलाकों को निशाना बनाने के लिए 120 एमएम के मोर्टार दागे थे। इस पर भारत ने करारा पलटवार किया था।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |