भक्त कह रहे हैं आसाराम को क्लीनचिट तो बेल दो
asaram bapu

जोधपुर जेल में बंद  विवादों से नाता रखने वाले 75 साल के कथावाचक आसाराम बापू नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे और तब से ही जेल में बंद है। उन्‍होंने जमानत के लिए अनगिनत बार कोशिश की, लेकिन कोर्ट ने कहा था कि जब तक मामले में महत्‍वपूर्ण गवाहों पूछताछ चल रही है तब तक उन्‍हें जमानत नहीं दी जाएगी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट्स कुछ और ही कहती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलात्‍कार या हमले का कोई सबूत नहीं है। हालांकि मीडिया में चल रही इस खबर की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। लेकिन यह बात पता चलते ही, उनके कई भक्‍तों ने उनकी जमानत को लेकर ट्वीट करना शुरू कर दिया है और मोदी से उन्‍हें बाहर लाने की अपील की जा रही है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने ट्वीट किया 'गिरफ्तारी से लेकर अब तक आसाराम बापू के ख‍िलाफ एक भी आरोप साबित नहीं हुआ, देश के लाखों लोगों की परवाह करने वाले व्‍यक्ति को सम्‍मान की जरूरत है।'

एक अन्‍य ट्वीट में ठाकरे ने लिखा ' मैं श्री नरेंद्र मोदीजी से बापूजी की जमानत का अनुरोध करता हूं। हमारे संतों के साथ पूर्ण अन्‍याय हमारे संविधान का सबसे कमजोर पक्ष दिखाता है।'

इसके बाद आसाराम बापू के भक्‍तों के ट्वीट्स की बाढ़ सी आ गई। एक भक्‍त दिनेश ने अपने ट्व‍िटर हैंडल पर लिखा 'निर्दोष आसाराम बापू जी की गिरफ्तारी और कुछ नहीं बल्कि सोची समझी साजिश है।'

महिला मंडल अहमदाबाद के ट्विटर पर लिखा गया ' संत आसाराम बापूजी पूरी तरह निर्दोष है तभी तो इतना भारी समर्थन बापूजीके लिए आवाज उठा रहा है। '

भक्ति हेमंत सिंह ने लिखा ' क्‍यों निर्दोष आसाराम बापू जी को न्‍याय देने में अत्‍यधिक देरी? मामला फर्जी है।'

Dakhal News 13 October 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.