
Dakhal News

लालू बोले अभी पैंट ,अब माइंड भी फुल करवाएंगे
आरएसएस कार्यकर्ताओं को हाफ पैंट छोड़कर फुल पैंट अपनाने का श्रेय राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को दिया। लालू ने ट्वीट में लिखा कि हमने आरएसएस को फुल पैंट पहनवा दिया।
विजयादशमी के दिन आरएसएस ने अपने 'स्थापना दिवस के मौके पर स्वयंसेवकों की खाकी शॉर्ट्स के स्थान पर स्मार्ट गहरे भूरे रंग की फुल पैंट लागू कर दी। नागपुर में आयोजित एक समारोह में संघ प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में यह बदलाव किया गया।
लालू प्रसाद ने आगे लिखा कि राबड़ी देवी ने सही कहा था कि इन्हें संस्कृति का ज्ञान नहीं है। शर्म नहीं आती, बूढ़े-बूढ़े लोग हाफ पैंट में यहां-वहां घूमते हैं। गौरतलब है कि पिछले 90 वर्षों से आरएसएस कार्यकर्ता खाकी रंग की हाफ पैंट पहना करते थे, जिसे छोड़कर अब उन्होंने पतलून अपना लिया।
एक-के बाद एक ट्वीट कर लालू ने कहा कि राबड़ी के बयान ने आरएसएस को अपने पहनावे में बदलाव लाने के लिए बाध्य किया। लालू ने साथ ही कहा कि अभी तो हमने हाफ को फुल पैंट करवाया है।
अब माइंड को भी फुल करवाएंगे। पैंट ही नहीं सोच भी बदलवाएंगे। हथियार भी डलवाएंगे और जहर नहीं फैलाने देंगे। गौरतलब है कि जनवरी में आरजेडी के समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आरएसएस के स्वयंसेवकों पर तीखी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि बूढ़े-बूढ़े लोग बिना शर्म हाफ पैंट में यहां-वहां घूमते हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |