
Dakhal News

पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी हाफिज सईद ने भारत के खिलाफ फिर जहर उगला है। हाफिज की तकरीर एक वीडियो के जरिए सामने आई है जिसमें उसने अमरीका को भी निशाने पर लिया। अपने समर्थकों से हाफिज ने कहा, 'इन देशों ने हमारी जान की कीमत 1 अरब लगाई है, लेकिन जिंदगी और मौत अल्लाह के हाथ में है। जब तक जिंदगी रहेगी हम कश्मीर की आजादी के लिए और इस्लाम के लिए लड़ते रहेंगे। अमरीका और भारत जब हमें परेशान करते हैं तो हमें काफी अच्छा लगता है।'
हाफिज यहीं नहीं रुका, उसने कहा, 'कश्मीर की आजादी के लिए हम आगे भी लड़ाकों को तैयार करते रहेंगे। जिस दिन कश्मीर हमारे पास आ गया पूरी दुनिया तुम्हारे पीछे-पीछे आ जाएगी। कश्मीर को आजाद तो होने दो, पूरा भारत टुकड़ों में बंट जाएगा। पहले भारत हमें जंग की धमकी देता था, लेकिन जब से इन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का ड्रामा रचा है, तब से पता चल गया कि वह कितने पानी में हैं। आज दुश्मन हमसे परेशान है, अगर वो हमसे परेशान है, तो मुझे बहुत सुकून है।'
हाफिज ने अपनी सरकार पर भी हमला बोला। उसने कहा कि जो इस्लामाबाद में बैठे हैं, वो परेशानी की वजह हैं, क्योंकि ये मदद के लिए अमरीका और पश्चिम की तरफ देखते रहते हैं और कह रहे हैं कि हम अकेले हो गए हैं। ये उन्हें यकीन दिला रहे है कि हम दहशतगर्दों को काबू कर लेंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |