हरकतें बंद नहीं हुईं तो सीमा पार करेंगे
पंपोर

पंपोर में फिर घुसे आतंकवादी 

हमेशा सैन्य कार्यवाही पर मौन रहने वाली भारतीय सेना इस समय मुखर है। भारतीय सेना ने पकिस्तान को साफ़ कह दिया है कि अगर पकिस्तानी सेना या उनके पाले हुए आतंकवादी किसी भी किस्म की गड़बड़ी करते हैं तो भारतीय सेना को बॉर्डर पार जाकर भी सबक सिखाना आता है।इधर  श्रीनगर के पास पंपोर में  जेकेईडीआई इमारत में दो से तीन आतंकियों के घुसने की आशंका है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था। खबरों के अनुसार, सोमवार की सुबह इस इमारत में फायरिंग हुई थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांपोर के पास स्थित जेकेईडीआई के परिसर में घुसे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड में एक सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर है। हालांकि पुलिस ने किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं की है।

पीओके में भारतीय सेना के सफल सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक सेना प्रमुख राहिल शरीफ ने एलओसी पर हाजी पीर इलाके का दौरा किया था। ये भी खबर है कि पाक सेना आतंकी संगठनों को भारतीय सेना के किसी भी संभावित हमले से बचाने के लिए दूसरे ठिकानों को  पर ले जा रही है। ऐसे में अगर पाकिस्तान अब एलओसी पर किसी तरह का उल्लंघन करता है तो भारतीय सेना एलओसी को पार करने में गुरेज नहीं करेगी।

जानकारों का मानना है कि भारत का मौजूदा रुख 1999 की करगिल वार के बाद बदला है। पाकिस्तान द्वारा एलओसी के मानचित्र में किसी तरह के बदलाव की नापाक कोशिश को भारतीय सेना ने 1999 में नाकाम कर दिया था। तत्कालीन अमेेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भी पाकिस्तान के रवैये की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि खून में सने हाथों के जरिए किसी तरह का बदलाव न तो अपेक्षित है न होना चाहिए। भारत द्वारा मिली करारी हार और अमेरिकी दबाव में पाकिस्तान ने एलओसी के सम्मान की बात कही थी। लेकिन हकीकत में पाकिस्तान शायद ही अपने वादे पर कायम रहा हो।

उरी हमले के बाद भारत ने भी फैसला किया कि अब पाकिस्तान को बेहतर पाठ पढ़ाने की जरूरत है। भारतीय सेना ने 28-29 सितंबर की रात में पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ये संदेश दिया कि अब संयम के साथ-साथ शक्ति का प्रदर्शन किया जाएगा। भारतीय सेना ने अपनी कार्रवाई से साफ कर दिया कि भारत अब सीमापार से संचालित आतंकी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। आतंकी संगठनों का मुकाबला करने के लिए जब जैसी जरूरत होगी, भारतीय सेना कार्रवाई करेगी।

पंपोर में आतंकियों की तलाश जारी

 श्रीनगर के पास पंपोर में  जेकेईडीआई इमारत में दो से तीन आतंकियों के घुसने की आशंका है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था। खबरों के अनुसार, सोमवार की सुबह इस इमारत में फायरिंग हुई थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांपोर के पास स्थित जेकेईडीआई के परिसर में घुसे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड में एक सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर है। हालांकि पुलिस ने किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं की है।

जेकेईडीआई के निदेशक एमआई पर्रे ने बताया सुबह 6 बजे के करीब हॉस्टल ब्लाक में एक कर्मचारी को धुआं उठता दिखाई दिया। वह जैसे ही आग बुझाने के लिए पहुंचा तो वहां एक धमाका हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पर्रे ने कहा कि सुरक्षाबलों के साथ वो लोग हास्टल परिसर की पहली मंजिल की तरफ जाने लगे तो वहां फर्नीचर जमा था। पुलिसकर्मी जब वहां ऊपर जाने लगे तो उन्हें वहां कुछ संदिग्ध लोग नजर आए।

सुरक्षाबलों ने वहां मौजूद ईडीआई के सभी कर्मियों को वहां से निकाला और पूरी इमारत को अपने कब्जे में लेकर आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया। सुबह आठ बजे के करीब वहां मौजूद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें कथित तौर पर एक जवान जख्मी हो गया है।

इसी साल फरवरी माह में पंपोर में ही आतंकियों द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया गया था। हमले के बाद आतंकी इसी बिल्डिंग में छिप गए थे। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन, तीन पैरा कमांडो, सीआरपीएफ के दो जवान भी शहीद हुए थे। तीन आतंकियों को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। यह अभियान तीन दिनों तक चला था।

 

Dakhal News 10 October 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.