Patrakar Vandana Singh
वकील ने किया खुलासा,छात्रों के साथ गड़बड़ी
मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में दाखिले का बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है| प्रदेश सरकार ने छात्रों के साथ बड़ी धोखाधडी की है जिसका खुलासा वकील आदित्य सांघी ने किया है|
मप्र के मूल निवासी कुछ उम्मीदवारों ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम अप्लीकेशन दायर कर निजी कॉलेजों की अनरिजर्व श्रेणी की सीटें मप्र के मूल निवासी उम्मीदवारों से भरने की मांग की थी। जिस पर याचिकाकर्ताओं के वकील आदित्य सांघी के मुताबिक कोर्ट ने कहा है कि निजी कॉलेजों की अनरिजर्व सीटें 30 सितंबर की स्थिति में च्वाइस लॉक करने वाले मप्र के उम्मीदवारों से भरी जाएंगी|
प्रदेश सरकार ने एमपी ऑनलाइन की गड़बड़ी का हवाला देकर बड़ी ही चालाकी से छात्रों के साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश की है, लेकिन मप्र के मूलनिवासी छात्रों की याचिका की सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करते हुए वकील आदित्य सांघी ने कोर्ट के सामने बड़ा खुलासा किया है| उन्होंने कोर्ट के सामने सरकार के इरादे की पोल खोली है, जिसमे सरकार की और से दलील दी गई थी कि मध्य प्रदेश के मूल निवासी छात्रों की संख्या कम बची है, जिसके कारण मेडिकल कॉलेजों की सीटें खाली रह जाती हैं, निजी कॉलेजो को फायदा पहुंचाने की नियत से सरकार ने कहा कि सीटों को भरने के लिए अन्य राज्यों के छात्रों को प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में पात्रता दी जाए| लेकिन सुप्रीम कोर्ट को सरकार ने सर्वर खराब होने की जानकारी नहीं दी थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने मप्र के मूल निवासी छात्रों को प्राथमिकता देते हुए उनके पक्ष में फैसला सुनाया| अब 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग करने वाले मप्र के उम्मीदवारों से ही ये सीटें भरी जाएंगी।
सरकार की छात्रों के साथ धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए वकील आदित्य संघवी ने अपने फेसबुक पेज पर भी इसका खुलासा किया है।
इधर आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने प्रदेश संगठन सचिव अमित भटनागर के नेतृत्व में गांधी मेडिकल कॉलेज परिसर में पहुँच कर पिछले 11 दिनों से मेडिकल कॉउन्सलिंग के लिए परेशान होकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों और उनके परिजनों का समर्थन किया व उनके साथ मिलकर आन्दोलन को और गति दी। उक्त अवसर पर छात्रों और अभिभावको ने प्रशासन और प्रदेश सरकार को खूब कोसा। ज्ञातव्य हो कि प्रदेश के निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजो में प्रवेश की दोबारा शुरू हुई कॉउंसलिंग, लगातार टेक्निकल समस्या की वजह से पिछले कई दिनों से अधर पर लटकी हुई है और प्रदेश के कोने - कोने से आये छात्र-अभिभावक परेशान हो रहे हैं।
उक्त अवसर पर श्री भटनागर ने छात्रों के आंदोलन का समर्थन करते हुए मेडिकल कॉउंसलिंग प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि एम् पी ऑनलाइन का सरवर बार बार क्यों डाउन है ? प्रदेश के बाहर के बच्चों को क्यों मौका मिल रहा है जबकि प्रदेश के बच्चे मौजूद है ? उन्होंने कहा कि बहुत बड़े घोटाले की गंध आ रही है जो प्रशासन की सह पर अन्दर ही अंदर होने जा रही है। आम आदमी पार्टी इस आंदोलन में छात्रों के साथ है।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से श्री भटनागर के साथ प्रदेश संयोजक युथ विंग श्री मिन्हाज़ आलम, आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी राज प्रकाश मिश्र, भोपाल जिला सचिव अवधेश पुरोहित, धीरज गोस्वामी, जिला कोषाध्यक्ष देवेन्द्र मिश्र सहित कई महत्वपूर्ण कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |