Patrakar Priyanshi Chaturvedi
जबलपुर के जिला अस्पताल विक्टोरिया में मरीजों को तत्काल उपचार स्थल तक पहुंचाने वाली एंबुलेंस सेवा चरमराई हुई है। पुराने ओमनी कार मॉडल की छोटी एंबुलेंस का उपयोग हो रहा है, जिसमें पूरी सुविधा नहीं है और यह आधी दूरी तय करने के बाद अक्सर बंद हो जाती है। ऐसे में गंभीर स्थिति में मरीजों को समय पर राहत मिलना मुश्किल हो रहा है।
कोरोना काल में तंग गलियों में मरीज पहुंचाने के लिए जिला अस्पताल को ई-रिक्शा एंबुलेंस प्रदान की गई थी, लेकिन बैटरी खराब होने के कारण यह महीनों से बंद पड़ी है। नई बैटरी का खर्च लगभग 25 हजार बताया गया है। वहीं, रानी दुर्गावती अस्पताल की ई-रिक्शा एंबुलेंस चालू है, लेकिन उसका उपयोग मुख्य रूप से ब्लड बैंक से जुड़े कार्यों में हो रहा है।
अस्पताल में वर्तमान में तीन फुली लोडेड एंबुलेंस और छह नियमित कर्मचारियों की आवश्यकता है। अभी केवल एक नियमित और एक रेडक्रॉस कर्मचारी ओमनी कार से सेवा दे रहे हैं। खराब एंबुलेंस सेवा के कारण जिला अस्पताल 108 की सेवाओं पर निर्भर रहता है, जो कई बार मरीज तक समय पर नहीं पहुंच पाती, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ती है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |