जबलपुर जिला अस्पताल की एंबुलेंस सेवा गंभीर रूप से खराब
Jabalpur, Jabalpur ,District Hospital, ambulance service ,seriously poor.

जबलपुर के जिला अस्पताल विक्टोरिया में मरीजों को तत्काल उपचार स्थल तक पहुंचाने वाली एंबुलेंस सेवा चरमराई हुई है। पुराने ओमनी कार मॉडल की छोटी एंबुलेंस का उपयोग हो रहा है, जिसमें पूरी सुविधा नहीं है और यह आधी दूरी तय करने के बाद अक्सर बंद हो जाती है। ऐसे में गंभीर स्थिति में मरीजों को समय पर राहत मिलना मुश्किल हो रहा है।

 

कोरोना काल में तंग गलियों में मरीज पहुंचाने के लिए जिला अस्पताल को ई-रिक्शा एंबुलेंस प्रदान की गई थी, लेकिन बैटरी खराब होने के कारण यह महीनों से बंद पड़ी है। नई बैटरी का खर्च लगभग 25 हजार बताया गया है। वहीं, रानी दुर्गावती अस्पताल की ई-रिक्शा एंबुलेंस चालू है, लेकिन उसका उपयोग मुख्य रूप से ब्लड बैंक से जुड़े कार्यों में हो रहा है।

 

अस्पताल में वर्तमान में तीन फुली लोडेड एंबुलेंस और छह नियमित कर्मचारियों की आवश्यकता है। अभी केवल एक नियमित और एक रेडक्रॉस कर्मचारी ओमनी कार से सेवा दे रहे हैं। खराब एंबुलेंस सेवा के कारण जिला अस्पताल 108 की सेवाओं पर निर्भर रहता है, जो कई बार मरीज तक समय पर नहीं पहुंच पाती, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ती है।

Priyanshi Chaturvedi 29 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.