गुरुग्राम के स्कूलों और द्वारका कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच के बाद निकली फर्जी
New Delhi,Bomb threats ,Gurugram ,schools,Dwarka Court ,found , fake,investigation

बुधवार सुबह गुरुग्राम के आठ निजी स्कूलों और दिल्ली के द्वारका कोर्ट परिसर को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। एहतियातन सभी स्कूलों और कोर्ट परिसर को तुरंत खाली कराया गया। छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और कोर्ट में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि अभिभावकों को सूचित कर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस के अनुसार पहली धमकी सुबह करीब 7 बजे डीएलएफ फेज-1 स्थित एक निजी स्कूल को मिली। इसके बाद गुरुग्राम पुलिस, बम निरोधक दस्ता, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीमों ने कुन्स्कैप्सस्कोलन स्कूल, लैंसर्स इंटरनेशनल स्कूल, हेरिटेज एक्सपीरियंसियल लर्निंग स्कूल और पाथवेज वर्ल्ड स्कूल सहित अन्य परिसरों में सघन तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान सुबह करीब 9:30 बजे द्वारका कोर्ट परिसर को भी धमकी मिली, जिसके बाद वहां भी सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं।

 

कई घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने बाद में स्पष्ट किया कि सभी धमकियां अफवाह निकलीं। फिलहाल साइबर क्राइम टीम ई-मेल के स्रोत और धमकी भेजने वाले की पहचान के लिए जांच कर रही है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Priyanshi Chaturvedi 29 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.