Patrakar Priyanshi Chaturvedi
राजधानी रायपुर के लोगों के लिए रियल एस्टेट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अब आसान होने वाली है। अब ज़मीन, मकान, प्लॉट या किसी अन्य प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कलेक्ट्रेट का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सरकार ने शहर की चारों दिशाओं में नए सब-रजिस्ट्री ऑफिस खोलने का निर्णय लिया है, जिनमें सड्डू, VIP रोड पर बेबीलोन, धरसीवा, बिरगांव, टाटीबंध और कमल विहार शामिल हैं।
नए सब-रजिस्ट्री ऑफिस से कलेक्ट्रेट में भीड़ कम होने की उम्मीद है। सड्डू और बेबीलोन ऑफिस को हाई-टेक सुविधा से अपग्रेड किया जाएगा, जबकि कलेक्ट्रेट में ₹9.16 करोड़ की लागत से नया रजिस्ट्रेशन ऑफिस भी बनाया जा रहा है। इसमें तीन डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार और आठ सब-रजिस्ट्रार होंगे। हर सब-रजिस्ट्री ऑफिस में एक सब-रजिस्ट्रार होंगे, जिससे लोगों को अपने नज़दीकी इलाके में ही रजिस्ट्रेशन सर्विस मिल सकेगी और समय व मेहनत दोनों की बचत होगी।
सुरक्षा और निगरानी को भी खास महत्व दिया गया है। पुराने ऑफिस में लगे CCTV कैमरे खराब हो चुके थे, लेकिन नई बिल्डिंग में हर कमरा और पूरा परिसर कैमरों की निगरानी में रहेगा। इससे न केवल सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में पारदर्शिता भी आएगी। अधिकारियों का कहना है कि नए ऑफिस के साथ रजिस्ट्रेशन कार्य और भी सुविधाजनक और तेज़ होगा।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |