Patrakar Priyanshi Chaturvedi
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) 27 जनवरी, 2026 को नई दिल्ली में एक बार फिर रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है। यह प्लेसमेंट ड्राइव भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सहयोग से आयोजित की जा रही है, जिसमें इग्नू के वर्तमान छात्र और पूर्व छात्र दोनों भाग ले सकेंगे। विश्वविद्यालय के अनुसार, इस ड्राइव के जरिए एविएशन, टेलीकम्युनिकेशन, हॉस्पिटैलिटी समेत कई सेक्टरों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह प्लेसमेंट ड्राइव 27 जनवरी को सुबह 10 बजे बी.आर. अंबेडकर कन्वेंशन सेंटर, इग्नू कैंपस, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली में आयोजित होगी। इस जॉब फेयर में बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर एजेंट, कस्टमर सर्विस होस्ट, बैकएंड ऑफिस सपोर्ट स्टाफ, ऑफिस एडमिन/ग्राफिक डिजाइनर और सेल्स व ऑपरेशन स्टाफ जैसे पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इससे पहले भी 12 जनवरी को इग्नू द्वारा इसी तरह की प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जा चुकी है।
इस रोजगार मेले में इग्नू से स्नातक, स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उच्च माध्यमिक शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। फ्रेशर और अनुभवी दोनों को इसमें अवसर मिलेगा। भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। इसके लिए अपडेटेड बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक फोटो साथ लाना जरूरी है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |