Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की ऑरेंज लाइन के तहत पुल बोगदा के दोनों तरफ निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बीते दिनों यहां बाधक बने मकानों को तोड़ा गया, जिसमें मंदिर के सामने स्थित भवन भी शामिल है। रहवासियों के अनुसार इसी स्थान से मेट्रो लाइन का काम स्टेशन की ओर आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जहांगीराबाद की दिशा में भी निर्माण गतिविधियां तेज कर दी गई हैं।
पुल बोगदा के पास ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन का इंटरचेंज स्टेशन प्रस्तावित है, जिसके चलते आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई और संरचनाओं को हटाया गया है। गणेश मंदिर, रिगलिया कॉलोनी, छोला विश्राम घाट, मैकेनिकल मार्केट, फूटा मकबरा, गौर मार्केट, हमीदिया रोड और अल्पना टॉकीज तक यह कार्रवाई की गई। जहांगीराबाद बाजार क्षेत्र में ब्लू लाइन के लिए करीब 300 मकान और दुकानों को चिह्नित किया गया है, जिससे दुकानदारों और रहवासियों में दहशत का माहौल है। लोगों का आरोप है कि पूरे दस्तावेज होने के बावजूद मुआवजा नहीं दिया गया है।
इसी बीच सिंधी कॉलोनी क्षेत्र के पास मेट्रो रैंप के निर्माण की तैयारी भी पूरी कर ली गई है और इसी सप्ताह काम शुरू होने की संभावना है। यह रैंप अंडरग्राउंड और एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर को जोड़ेगा, जिससे परियोजना को गति मिलेगी। प्रशासन ने निर्माण के दौरान आंशिक ट्रैफिक डायवर्जन की योजना बनाई है, ताकि आमजन को कम परेशानी हो। रेलवे स्टेशन के पास अंडरग्राउंड स्टेशन के लिए खुदाई पहले ही शुरू हो चुकी है और अधिकारियों का दावा है कि तय समय सीमा में काम पूरा किया जाएगा।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |