मोदी बोले—बंगाल की जनता टीएमसी के ‘महाजंगलराज’ से चाहती है मुक्ति
Modi ,people , Bengal , freedom , TMC Mahajangal Raj

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के सिंगूर में जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता अब असली परिवर्तनचाहती है और 15 साल के महाजंगलराजसे छुटकारा पाने के लिए तैयार है। पीएम ने कहा कि बीजेपी-एनडीए ने बिहार में जंगलराज को रोका है और अब बंगाल में टीएमसी के महाजंगलराज को विदा करने के लिए भी पूरी तरह तैयार है।

मोदी ने आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार केंद्र की योजनाओं को जनता तक पहुंचने नहीं देती। उन्होंने कहा, “इनको मोदी से दिक्कत है, बीजेपी से दुश्मनी समझ आती है, लेकिन टीएमसी बंगाल के लोगों से अपनी दुश्मनी निकाल रही है।पीएम ने कहा कि उनका प्रयास बंगाल के नौजवानों, किसानों और माताओं-बहनों की हर संभव सेवा करना है, लेकिन राज्य सरकार इसमें बाधा बन रही है।

सिंगूर दौरे के दौरान पीएम मोदी ने 837 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने बंगाल की धरती को देश की आज़ादी और विरासत से जोड़ते हुए कहा कि बीजेपी उसी प्रेरणा को पूरे देश में आगे बढ़ा रही है। पीएम ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया और कहा कि राष्ट्र आज़ादी के नायकों के योगदान को नई पहचान दे रहा है।

Priyanshi Chaturvedi 18 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.