Patrakar Priyanshi Chaturvedi
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जयपुर में आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को स्पष्ट करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है। भारतीय सेना दिवस के अवसर पर एसएमएस स्टेडियम में आयोजित शौर्य संध्या कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक आतंकवादी सोच का पूरी तरह खात्मा नहीं हो जाता, तब तक शांति के लिए भारत का प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने राजस्थान की वीर भूमि से यह संदेश देते हुए आतंकियों को दो टूक चेतावनी दी।
राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत के साहस, शक्ति और संयम का प्रतीक बनकर इतिहास में दर्ज होगा। उन्होंने सैनिकों के अदम्य साहस, अटूट समर्पण और बदलती युद्ध परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने की क्षमता की सराहना की। रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पूरी तरह से सोच-समझकर, सटीक आकलन और मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखकर की गई, जिसकी आतंकवादी कल्पना भी नहीं कर सकते थे।
रक्षा मंत्री ने कहा कि हालात कठिन और दबावपूर्ण थे, लेकिन भारतीय सैनिकों ने जिस एकता, धैर्य और अनुशासन के साथ अभियान को अंजाम दिया, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने दोहराया कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत के राष्ट्रीय स्वभाव का परिचय है। यही वजह है कि यह अभियान भविष्य में भी साहस और संतुलन के उदाहरण के रूप में याद रखा जाएगा।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |