साउथ ब्लॉक में मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक 21 जनवरी को संभव
Dehli ,Modi cabinet,  last meeting ,  South Block ,January 21

प्रधानमंत्री कार्यालय के सेवा तीर्थ शिफ्ट होने से पहले साउथ ब्लॉक स्थित मौजूदा पीएमओ में अंतिम केंद्रीय कैबिनेट बैठक अगले हफ्ते 21 जनवरी को हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक यह बैठक प्रतीकात्मक होगी, क्योंकि करीब 80 वर्षों से साउथ ब्लॉक से काम कर रहा पीएमओ अब नए पते पर जाने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह ऐतिहासिक बैठक होगी, क्योंकि इसी भवन में 15 अगस्त 1947 को जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक हुई थी।

विजय चौक के पास सेवा तीर्थ में नया प्रधानमंत्री कार्यालय पूरी तरह तैयार है, जहां कैबिनेट बैठकों के लिए अलग हॉल भी बनाया गया है। साथ ही नया प्रधानमंत्री आवास भी विकसित किया जा रहा है, ताकि मूवमेंट आसान हो और आम लोगों को कम परेशानी हो। नया पीएमओ और आवास, दोनों ही नए संसद भवन के बेहद करीब हैं। रायसीना हिल के कई मंत्रालय पहले ही कर्तव्य भवन में शिफ्ट हो चुके हैं, जबकि नॉर्थ और साउथ ब्लॉक को आगे चलकर संग्रहालयों में बदला जाएगा।

28 जनवरी से संसद का सत्र शुरू होने वाला है, जिसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी और इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी जरूरी है। ऐसे में 21 जनवरी की बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण को मंजूरी दी जा सकती है। पीएम मोदी का आने वाले दिनों में कार्यक्रम बेहद व्यस्त हैवे 17-18 जनवरी को पश्चिम बंगाल और असम, 20 जनवरी को बीजेपी मुख्यालय, 23 जनवरी को चेन्नई और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा 27 जनवरी को भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर की संभावना है, जिससे पहले पीएमओ के नए पते पर शिफ्ट होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

Priyanshi Chaturvedi 16 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.