कोरबा में बिजली बिल बकाया 433 करोड़ के पार
Korba , Electricity bill , exceed ,Rs 433 crore

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बिजली बिल का बकाया बढ़कर 433 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। इसे देखते हुए बिजली वितरण कंपनी ने सख्त कदम उठाते हुए बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते एक माह में 2782 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जा चुके हैं, जिन पर 12 लाख से लेकर 30 लाख रुपये तक का बकाया था।

बिजली विभाग के अनुसार कनेक्शन कटने के बाद करीब 1000 उपभोक्ताओं ने 2 करोड़ 67 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है। वहीं बाकी बकायादारों के खिलाफ विजिलेंस और मैदानी अमला लगातार कार्रवाई कर रहा है। लंबे समय से बिल जमा नहीं करने वालों पर अब सख्ती बढ़ा दी गई है, हालांकि अमले की कमी के कारण मैन्युअल डिस्कनेक्शन की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।

जिले में घरेलू उपभोक्ताओं, प्रतिष्ठानों और सरकारी दफ्तरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। अब तक करीब 95 हजार घरों और 3830 सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। फिलहाल रिचार्ज प्लान तय नहीं होने के कारण प्रीपेड सिस्टम शुरू नहीं हुआ है, लेकिन इसके लागू होने के बाद बिना बकाया चुकाए बिजली उपयोग करना संभव नहीं होगा। सरचार्ज माफी जैसी योजनाओं के बावजूद कई उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किया, जिससे अब उनकी परेशानी और बढ़ने वाली है।

Priyanshi Chaturvedi 15 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.