T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को झटका
Shock,  Team India ,  T20 World Cup

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं। यह सीरीज वर्ल्ड कप से पहले भारत का आखिरी टी20 असाइनमेंट थी, जिसे ड्रेस रिहर्सल माना जा रहा था। सुंदर के बाहर होने से न सिर्फ टीम संयोजन बिगड़ा है, बल्कि उनके वर्ल्ड कप खेलने पर भी सस्पेंस गहरा गया है।

दरअसल, वडोदरा में खेले गए पहले वनडे के दौरान वाशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन हो गया था। वह सिर्फ पांच ओवर ही गेंदबाजी कर सके थे। स्कैन के बाद मेडिकल टीम ने उन्हें कुछ हफ्तों के आराम की सलाह दी, जिसके चलते टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टी20 सीरीज से भी बाहर करने का फैसला लिया। अब वह रिकवरी के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे।

वाशिंगटन सुंदर को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में चौथे स्पिन विकल्प के रूप में चुना गया था। उनकी गैरमौजूदगी टीम इंडिया को रणनीतिक रूप से नुकसान पहुंचा सकती है, क्योंकि वह गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने की क्षमता रखते हैं। यदि वह समय पर फिट नहीं हो पाए, तो भारतीय टीम को मजबूरी में स्क्वाड में बदलाव करना पड़ सकता है, जिससे वर्ल्ड कप से पहले टीम की तैयारियों पर असर पड़ना तय है।

Priyanshi Chaturvedi 15 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.