रायसेन और राजगढ़ में बनाए जाएंगे तीन नए बांध
 Madhya Pradesh , Three , new dams ,  built , Raisen , Rajgarh

मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बड़ी सौगात दी है। रायसेन में दो और राजगढ़ में एक नया बांध बनाने का निर्णय लिया गया है, जिन पर कुल 898.42 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन परियोजनाओं से 18,420 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और लगभग 20,300 किसान परिवारों को सीधे लाभ मिलेगा। बांधों के निर्माण से क्षेत्र में खेती को और लाभकारी बनाने की दिशा में मदद मिलेगी।

सिंहस्थ को देखते हुए उज्जैन में पीने के पानी की आपूर्ति मजबूत करने के लिए 1,133.76 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पानी से जुड़ी चार बड़ी परियोजनाओं को सरकार ने मंजूरी दी है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार हर खेत तक पानी पहुंचाने का काम करेगी और किसानों के लिए सिंचाई सुविधाओं को बेहतर बनाएगी। रायसेन व राजगढ़ के किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से मुलाकात कर धन्यवाद व्यक्त किया।

सरकार ने दो सोलर सह स्टोरेज परियोजनाओं को भी हरी झंडी दी है, प्रत्येक 300 मेगावाट की होगी, जिसमें बिजली स्टोरेज से 4 और 6 घंटे आपूर्ति की जाएगी। बैठक में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए, लेकिन कैबिनेट ब्रीफिंग उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने की। सीएम ने मंत्रियों को निर्देश दिए कि स्वच्छ जल अभियान, जैव विविधता, कृषक कल्याण और अन्य विकास कार्यों की नियमित समीक्षा करें और समय पर परिणाम सुनिश्चित करें।

Priyanshi Chaturvedi 14 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.