Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वर्ष 2026 में होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नई गाइडलाइन के तहत अगर कोई परीक्षार्थी सामूहिक नकल करते पकड़ा जाता है, तो पूरे परीक्षा केंद्र की परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी। इसके अलावा परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि नकल करने वाले परीक्षार्थियों को 3 साल की जेल या 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही, अगर कोई बाहरी व्यक्ति या स्कूल से संबंधित व्यक्ति छात्रों की मदद करता है, तो उस पर भी 3 साल की जेल का प्रावधान रहेगा। यह कदम परीक्षा में ईमानदारी और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
MP बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 13 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक होगी, जबकि 12वीं कक्षा का एग्जाम 10 फरवरी से 7 मार्च 2026 तक आयोजित किया जाएगा। दोनों कक्षाओं की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही आयोजित की जाएगी। छात्रों को समय पर उपस्थित होने और परीक्षा नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |